JEE-NEET परीक्षा को लेकर कांग्रेस का सियासी ड्रामा अब भी बरकरार है वो आज जगह जगह जैसी की राज्यों और जिला मुख्यालयों सामने भी धरने पर बैठने की बात रही है | कांग्रेस कोरोना बीमारी के इस समाय जबकि देश विदेश के बड़े बड़े शिक्षाविदो ने इसको गलत माना है और परीक्षा को लेकर इसको करने की मंजूरी दी है | सबका मानना है की अगर परीक्षा सही समाया पर नहीं कराई गयी तो जो पद रिक्त हो रहे है उनको लेकर आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पद सकता है वैसे भी इस समय डॉक्टर और इंजीनियर की जरुरत देश को बहुत है |

JEE-NEET को लेकर NSUI के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर अड़े
पूरे देश में इस परीक्षा को लेकर तरह तरह की गतिविधियाँ हो रही हैं कही पर धरना प्रदर्शन कही विरोश और कही पर तो कुछ कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे है | NSUI के कार्यकर्ता इस परिसखा को न होने के लिए भूख हड़ताल पर भी बैठे है जप की कितना सही है या गलत ये सकरार तय करेगी |
JEE-NEET परीक्षा के विरोध में चलाया गया अभियान
आज से एक अभियान की शुरुआत भी हो रही है जिसका नाम है #speakupforstudentsafety जो की बड़ा अभियान जिसे पूरे देश में आज से शुरू किया जायेगा और इसकी शुरुआत आज 10 बजे से होगी | ये अभियान हर जगह जैसे की Social Media और Online ज्यादा जोर देकर चलाया जायेगा |
Congress नेता Rahul Gandhi (राहुल गाँधी) ने सरे छात्रों को इससे जुड़ने की मांग की है और इसका समर्थन करने के लिए अपील भी की है और आखिरी में सरकार से छात्रों से उनकी बात सुनने के लिए भी कहा है |
Leave a Reply